नई दिल्ली। अगर आप पढ़ाई में होशियार हैं लेकिन आगे की पढ़ाई में पैसों की कमी आड़े आ रही है तो आप इन स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। जानिए कौन कर सकता है आवेदन।
पढ़ें :- जिज्ञासा कार्यक्रमः छात्रों की वैज्ञानिक योग्यता का किया गया मूल्यांकन
कई छात्रों के साथ ऐसा होता है कि पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद आर्थिक दिक्कतें आड़े आती हैं। वे चाहकर भी अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर कई स्कॉलरशिप और फेलोशिप जारी की जाती हैं। आप अपनी योग्यता, क्षेत्र और जरूरत के अनुसार आवेदन कर इनका लाभ उठा सकते हैं। ऐसी ही कुछ स्कॉलरशिप्स के बारे में आज हम बात करेंगे।
यह छात्रवृत्ति जेएम सेठिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जाती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें कक्षा 9वीं से लेकर पीजी यानि पोस्ट ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल कोर्स तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इन्हें श्रेणियों में बांटा गया है और चयन होने पर उन्हें श्रेणी के अनुसार हर महीने राशि दी जाती है।
इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। विवरण जानने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप jmitrust.com पर जा सकते हैं। चयनित होने पर कोर्स के अनुसार प्रति माह दस हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है। इनका पता है- जेएम सेठिया चैरिटेबल ट्रस्ट, 133, बिप्लबी राशबिहारी बसु रोड, तीसरी मंजिल, कमरा नंबर 15, कोलकाता-
रमन कांत मुंजाल छात्रवृत्ति रमन कांत मुंजाल फाउंडेशन द्वारा दी जाती है। यह मुख्य रूप से फाइनेंस के छात्रों के लिए उपलब्ध है। बीबीए, बीएफआईए, बी.कॉम (एच,ई), मैनेजमेंट स्टडीज, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम), बीए (इकोनॉमिक्स), बैचलर इन बिजनेस स्टडीज जैसे कार्यक्रमों में प्रथम साल में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह हीरो ग्रुप की पहल है, जिसके तहत वंचित छात्रों को वित्तीय मदद दी जाती है।
पढ़ें :- दीक्षांत समारोहः ज्ञान और कौशल के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण में योगदान दें छात्रः द्रौपदी मुर्मू
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं और 12वीं में कम से कम 80 फीसदी अंक होने चाहिए। उनकी पारिवारिक आय सालाना चार लाख से कम होनी चाहिए। इसके तहत अभ्यर्थी को प्रति वर्ष 40 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि उम्मीदवार किस संस्थान और किस कोर्स में प्रवेश लेता है। यह छात्रवृत्ति तीन साल के लिए दी जाती है।