मुख्यमंत्री ने उस कमरे के बारे में यादें साझा करते हुए कहा कि जहां जेपी और 15 अन्य साथियों के साथ मिलकर क्रांति की रूपरेखा तय की जाती थी।
संपूर्ण क्रांति के जनक जय प्रकाश नारायण की 119वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कदमकुआं स्थित जेपी के आवास पहुंचे और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर यादों को ताजा किया। भावुक होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन उनके लिए खास है, अगर वे आज यहां नहीं आते तो पूरे दिन उन्हें संतोष नहीं मिलता।
मौके पर मुख्यमंत्री ने उस कमरे के बारे में यादें साझा करते हुए कहा कि जहां जेपी और 15 अन्य साथियों के साथ मिलकर क्रांति की रूपरेखा तय की जाती थी। जेपी के शयनकक्ष के बारे में बताया कि उनके शयनकक्ष तक हमलोगों उनसे मिलने जाते थे । आज उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। बापू, जेपी और लोहिया के विचारों से ही हम आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज उनके रास्ते पर चलकर कई नेता आगे बढ़ गए हैं। मौके पर सीएम ने जेपी के आवास का नए सिरे से सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां जो लोग भी काम कर रहे हैं, उनके लिए भी विचार किया जा रहा है।