बिजनौर जनपद में गुरुवार को नजीबाबाद हाईवे पर एक रोडवेज बस और प्राइवेट बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में लगभग 20 लोग घायल हो गए।
Updated Date
बिजनौर, 14 अक्टूबर। बिजनौर जनपद में गुरुवार को नजीबाबाद हाईवे पर एक रोडवेज बस और प्राइवेट बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में लगभग 20 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिजनौर में शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद हाईवे पर गुरुवार को स्वाहेडी के पास कोटद्वार से आ रही पानीपत डिपो की रोडवेज बस और गलत दिशा में जा रही प्राइवेट बस में टक्कर हो गई। इस टक्कर में लगभग 20 लोग घायल हो गए। सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली राधेश्याम मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों में डिंपल निवासी उमरखेडी पानीपत, प्राइवेट बस का कंडक्टर अकरम निवासी जलालाबाद थाना नजीबाबाद, इनायत निवासी खलेंद्र कॉलोनी शामली, ओमवती निवासी मूलचंदपुर थाना नजीबाबाद, राजकुमार निवासी चमरुल तहसील चौमड़ा पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड, कुंज व विनोद निवासी गांव बाजिदपुर थाना हल्दौर, नईमा निवासी उमरी थाना कोतवाली देहात बिजनौर, रोहित निवासी मोहल्ला मकबरा नजीबाबाद और शेखर निवासी अकबरपुरा चौराहा कोटद्वार शामिल है। दोनों बसों के ड्राइवरों का कुछ पता नहीं चल पाया। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली ने बताया कि ओवरटेक की वजह से यह बस दुर्घटना हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देखें वीडियो