आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में रविवार को मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर व 50 हजार के इनामी रामचन्द्र उर्फ मैकू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश जीयनपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव का रहने वाला है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
मुठभेड़ मझगवां हाइवे के पास हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। हिस्ट्रीशीटर रानी की सराय थाना क्षेत्र में 2 जून को जनसेवा केंद्र संचालक के प्रतिनिधि से हुई लूट में शामिल था।
पुलिस ने लूटे गए सवा 2 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल एवं अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है। मैकू यादव मऊ जिले का गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी भी है। उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए पीएचसी रानी की सराय ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।