राजनांदगांव जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गातापाराकला गाँव के लोगों ने गुपचुप-भेल खाया था
Updated Date
रायपुर /राजनांदगांव : एक ही गांव के 71 लोगों को फूड पॉयजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार 71 लोगों में 47 बच्चे है। फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
राजनांदगांव जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गातापाराकला गाँव के लोगों ने गुपचुप-भेल खाया था, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गयी। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।ग्राम गातापारकला एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
आधी रात को खबर मिलते ही कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री पहुंचकर ग्राम गातापारकला में फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए बच्चों एवं मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।फ़िलहाल सभी खतरे से बाहर बताये गए हैं।