इंदौर में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को 9, मंगलवार को 8 तो बुधवार को 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इससे एक्टिव केस की संख्या 30 पहुंच गई है।
Updated Date
इंदौर, 28 अक्टूबर। शहर में सोमवार को कोरोना के 9 नए पॉजिटिव तथा मंगलवार को 8 पॉजीटिव पाए गए थे। इसके बाद बुधवार को भी 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर बीते 72 घंटों में 25 नए पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है।
शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। नए संक्रमितों में 3 लोग लसूडिया क्षेत्र के एक ही परिवार के हैं जबकि चार शालीमार टॉउनशिप के हैं। एक व्यक्ति राऊ में पॉजिटिव पाया गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन 8 नए मरीजों के घरों पर के लिए रवाना हो चुकी हैं और उनकी हिस्ट्री खंगालकर उन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराएगी।
दीपावली के पहले अचानक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ चिंता भी बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। खास बात यह कि अभी तक दो बच्चे चपेट में आए हैं, इसके चलते जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। दूसरी ओर इनके अलावा दो दिन में बाकी जो 15 लोग थे, इन सभी को भी वैक्सीन लग चुकी थी। हालांकि ये सभी मरीज एसिम्टोमैटिक हैं। एयरपोर्ट पर जो बुजुर्ग महिला पॉजिटिव पाई गई थी, वह बिजलपुर की रहने वाली है। उसे भी दोनों डोज लग चुके थे। अब बुधवार को जो 8 नए पॉजिटिव पाए गए, उनकी भी वैक्सीन के बारे में जानकारी ली जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार