जोशीमठ में लोगों के लिए मुसीबत बना जंगली भालू को वन विभाग की टीम ने मार गिराया। ट्रेंक्यूलाइजर इंजेक्शन का असर न होने के बाद अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया तब विभाग के द्वारा इसे मारना पड़ा।
गोपेश्वर, 22 सितम्बर। चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने मादा भालू को वन विभाग ने मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे ढेर कर दिया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। यह भालू लंबे समय से सक्रिय था।
डीएफओ जोशीमठ एनबी के मुताबिक मंगलवार रात एक महिला की सूचना पर वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने भालू को घेरा। दो दिन पहले यह भालू इसी इलाके में एक स्कूल में देखा गया था। टीम के ट्रेंक्यूलाइजर करने के दौरान इंजेक्शन का असर न होने पर उसे जाल में फंसाने की कोशिश की गई। इस बीच भालू ने टीम पर हमला कर दिया। भालू के आक्रामक होने पर उसे मारना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार