अफगानिस्तान में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी गयी है
देश की नई तालिबान सरकार द्वारा अफगानिस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे अफगानिस्तान के शीर्ष क्रिकेटर आईपीएल 2021 में हिस्सा ले रहे हैं।
IPL 2021 सीज़न संयुक्त अरब अमीरात में फिर से शुरू हो चूका है – यूएई एक इस्लामिक राज्य भी है – रविवार (19 सितंबर) को चेन्नई सुपर किंग्स और चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच पहली भिड़ंत हुई।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर एम इब्राहिम मोमंद ने ट्वीट कर कहा, अफगानिस्तान में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी गयी है सम्भवतः ऐसा इसलिए किया गया है की औरतों का नाचना और औरतो का बिना सर ढके स्टेडियम में बैठना इस्लाम कानूनी है। देश के अन्य पत्रकारों ने भी ट्वीट के जरिये तालिबान सरकार द्वारा आईपीएल प्रसारण पर रोक लगा दी है।
Ridiculous: Taliban have banned the broadcasting of Indian Premier League (IPL) in Afghanistan.
Taliban have warned that Afghan media outlets should not broadcast the Indian Cricket League due to girls dancing and the presence of female audience and spectators in stadiums.— Fawad Aman (@FawadAman2) September 21, 2021
पढ़ें :- तालिबान का संगीतकार पर बरसा कहर, आंखों के सामने जला दिया वाद्य यंत्र