Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. 25 दिन पहले नैनीताल घूमने गए आगरा के दवा व्यापारी अब तक नहीं लौटे परिवार सहित घर, जानें क्या है मामला

25 दिन पहले नैनीताल घूमने गए आगरा के दवा व्यापारी अब तक नहीं लौटे परिवार सहित घर, जानें क्या है मामला

By Rajni 

Updated Date

आगरा। यूपी के आगरा के एक दवा व्यापारी पूरे परिवार समेत लापता हो गए हैं। वह 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने के लिए परिवार सहित आगरा स्थित घर से निकले थे। लापता लोगों में पति, पत्नी, बेटी, बेटा, बहू और एक साल का पोता शामिल है। परिवार की अंतिम लोकेशन 24 अप्रैल को जयपुर में मिली थी।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

23 अप्रैल तक घर आने का था प्लान

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कमला नगर निवासी दवा व्यापारी वर्तमान में आगरा के थाना ट्रांसयमुना के श्रीनगर कॉलोनी में रह रहे हैं। 15 अप्रैल को 50 साल के दवा व्यापारी राजेश शर्मा, पत्नी सीमा शर्मा, बेटी काव्या वशिष्ठ, बेटे अभिषेक वशिष्ठ, बहू उषा वशिष्ठ और एक वर्षीय पोता विनायक के साथ आगरा से नैनीताल घूमने गए थे। उन्होंने जाने के दौरान 23 अप्रैल तक घर वापस आने की बात कही थी। लेकिन अभी तक नहीं लौटे हैं।

बरेली में होने की कही बात, फिर लोकेशन जयपुर कैसे?

राजेश शर्मा के भाई फिरोजाबाद निवासी रमाकांत शर्मा ने थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि भाई और उनके परिजनों से 23 अप्रैल के बाद बात नहीं हुई। 23 अप्रैल की शाम को करीब साढ़े सात बजे भतीजे अभिषेक से बात हुई थी।

पढ़ें :- Investment के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा, आप भी हो जाए सतर्क

उन्होंने बताया था कि वो लोग बरेली में हैं, देर रात तक आगरा पहुंच जाएंगे। लेकिन वे नहीं आए, उनसे कोई संपर्क भी नहीं हुआ। 24 अप्रैल को उनकी लॉकेशन जयपुर में मिली। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

वहीं, नैनीताल के एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि अभी तक इस प्रकार की कोई जानकारी नैनीताल पुलिस को नहीं है। फिलहाल, अगर स्थानीय पुलिस या परिवार की ओर से नैनीताल पुलिस से संपर्क किया जाता है तो नैनीताल पुलिस हरसंभव मदद करेगी।

Advertisement