लखीमपुर की घटनास्थल के निकले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
Updated Date
लखनऊ, 04 अक्टूबर। लखीमपुर जिले में किसानों से साथ घटित घटना के बाद सोमवार की सुबह वहां के निकले प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को धारा-144 के उल्लंघन में लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सुबह के वक्त समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखीमपुर के लिए निकले तो उन्हें पुलिस ने रोका। इसके बाद अखिलेश धरने पर बैठ गये। एक घंटे के बाद एडिशनल डीसीपी आरके मिश्रा ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अखिलेश यादव को पुलिस वाहन में ईको गार्डन भेजा गया। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
अखिलेश यादव के चाचा और प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव सुबह के वक्त अपने आवास से निकले और पुलिस को चकमा देकर इंजीनियरिंग चौराहे तक पहुंच गये। जहां पर शिवपाल यादव को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद शिवपाल यादव और उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन भेजा गया।
कांग्रेस और बसपा नेताओं को किया नजरबंद
लखीमपुर के रास्ते हिरासत में ली गयी कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के सीतापुर में रखे जाने की सूचना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी को उनके आवासों के बाहर नजरबंद किया गया। इसी क्रम में बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को देर रात से ही नजरबंद किया गया, जो सुबह के वक्त भी लखीमपुर नहीं निकल सके।
हिन्दुस्थान समाचार