भाजपा अपने नेताओं को भी नहीं पहचानती तो कोई क्या कर सकता है। यह भाजपा के डीएनए में है कि वे सच बोल ही नहीं सकते।
Updated Date
Income Tax Raid : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कन्नौज में प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और वहां हुए भूमि घोटाले, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में मेट्रो, लखीमपुर में किसानों की नृशंस हत्या, राज्य में कल हुई नए मुख्य सचिव की ताजपोशी समेत केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रही अघोषित तनातनी पर भी तीखा हल्ला बोला।
अखिलेश यादव ने आसन्न विधानसभा चुनाव में अपनी घोषणा पत्र का भी मोटा-मोटा खाका खींचा और कहा कि समाजवादी सरकार बेरोजगारों, नौजवानों, शिक्षामित्रों, संविदाकर्मियों समेत समाज के हर वर्ग के लोगो के लिए योजनाएं लाकर उनके कल्याण का काम करेगी।
एक वर्ष में बनवा देते भव्य राम मंदिर
अयोध्या में राममंदिर निर्माण की बात पूछे जाने पर अखिलेश बोले, मंदिर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बन रहा है, जो भी सरकार होती निर्माण करवाती, हम होते तो एक वर्ष में भव्य मंदिर बनवा देते। जबकि मौजूदा सरकार की दिलचस्पी मंदिर निर्माण से ज्यादा मंदिर की भूमि हथियाने में है। कन्नौज के जिलाधिकारी रहे एक अफसर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के पत्रकारों से उनके घनिष्ठ संबंध रहे है कोई फोन करके पूछे कि उन्होंने कितनी जमीन खरीदी है।
अब अपनी खीझ मिटाने के लिए समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन के यहां छापा मारा है और इनके साथ कई और भी लपेटे में आ गए हैं क्योंकि भाजपा को दिखाना है कि हम निष्पक्ष हैं: कन्नौज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष @yadavakhilesh @samajwadiparty #PiyushJain pic.twitter.com/LOHnWb7WPK
पढ़ें :- Politics on Saras: सारस पर सियासत!... ट्रेन से टकराकर सारस जख्मी, अस्पताल में कराया भर्ती
— India Voice (@indiavoicenews) December 31, 2021
कानपुर मेट्रो का श्रेय लिये जाने पर चुटकी लेते हुए सपा अध्यक्ष मुस्कराए और बोले कि शिलान्यास के समय भारत के उपराष्ट्रपति और कानपुर के तत्कालीन सांसद मुरली मनोहर जोशी उस शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद थे। अब भाजपा अपने नेताओं को भी नहीं पहचानती तो कोई क्या कर सकता है। यह भाजपा के डीएनए में है कि वे सच बोल ही नहीं सकते।
पीयूष जैन के यहां गलती से पड़ा छापा
कन्नौज में चल रही डीजीसीआई और आयकर विभाग की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं पहले ही कह रहा था कि पीयूष जैन के यहां छापा गलती से पड़ गया। आज उन्होंने इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
भारतीय जनता पार्टी विकास की बात तो करती नहीं और कन्नौज में जो भी विकास कार्य हुए या होने हैं, वे सब भाजपा सरकार के कारण ही अधूरे हैं। कन्नौज का इत्र के साथ बहुत पुराना इतिहास रहा है, यहां के व्यापारियों ने देश और दुनिया में नाम कमाया इसे ग्रासो आफ इंडिया कहा जाता है लेकिन अब इस छवि को धूमिल किया जा रहा है।
भाजपा फैला रही है दुर्गंध
भारतीय जनता पार्टी बदले की कार्रवाई की जरिए दुर्गंध फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने यहां कोई विकास का काम तो किया नहीं, न कोई अस्पताल बनवाया, न स्कूल बनवाए। कई महीनों सूचना मिल रही थी कि समाजवादी लोगों पर छापे पड़ेंगे।
कन्नौज का इतिहास हमेशा से सुगंध का रहा है लेकिन भाजपा यहां नफरत की दुर्गंध फैला रही है। किसानों पर भी निशाना साधा जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने कन्नौज के सभी विकास कार्यों को रोक दिया है।
पीयूष जैन का सपा से कोई संबंध नहीं
उन्होंने कहा कि पीयूष जैन का समाजवादी पार्टी से कोई संबंध नहीं है बल्कि भाजपा से है। भाजपा ही बताए इतने बड़े पैमाने पर पैसा कहां से आया। यह बात साफ है कि समाजवादी पार्टी से खुन्नस निकालने के लिए छापेमारी की जा रही है।
अखिलेश बोले कि मैं यहां आकर पहले पम्पी जैन के यहां जाकर समाजवादी इत्र लाना चाहता था ताकि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आप लोगो को वितरित कर संकू किंतु उनके यहां तो छापा पड़ रहा है अब मैं उनके घर जाऊं तो कैसे जाऊं ?
पम्पी के खिलाफ हुई कार्रवाई पर सपा ने बोला हमला
इससे पहले, एमएलसी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के खिलाफ हुई कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी ने हमला बोला। पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्रवाई करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।