लखीमपुर हिंसा के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज पुलिस के सामने पेश हुए।
Updated Date
लखीमपुर हिंसा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है। यूपी पुलिस के द्वारा आशीष को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन वह पहले नोटिस में पुलिस के समक्ष नहीं आ सके, जिस पर पुलिस ने उनके घर पर दूसरा नोटिस चस्पा किया था। इस नोटिस के बाद आज केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा ठीक 11 बजे मजिस्ट्रेट के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। इस दौरान उनके वकील भी मौजूद थे।
लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से रौंदने के आरोप में केंद्रीय मंत्री के बेटे को आरोपी बनाया गया है। यूपी सरकार ने भी किसान संगठनों के साथ समझैते के दौरान इस बात को साफ कहा था कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आशीष मिश्रा को पहले नोटिस जारी किया गया, जिस पर कोई जवाब न आने पर दूसरा नोटिस जारी कर आज 11 बजे पूछताछ के लिए आशीष मिश्रा को बुलाया गया था। इस नोटिस के आधार पर आज आशीष मिश्रा करीब 11 बजे अपने वकील के साथ मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस पूछताछ के लिए हाजिर हुए। वह क्राइम ब्रांच के दफ्तर में 10.38 पर स्कूटी से पहुंचे। क्राइम ब्रांच की टीम के आला अधिकारी पहले ही ऑफिस पहुंच गए थे। इस मौके पर क्राइम ब्रांच के दफ्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे।