लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश की कमिश्नरेट की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ, 16 सितंबर 2021। बुधवार प्रदेश के कई जनपदों में तेज बारिश हुई। आज सुबह से ही लखनऊ में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ रही हैं। निरंतर बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। कमिश्नरेट की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ के कमिश्नरेट द्वारा बारिश के चलते लोगों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अति आवश्यक होने पर ही लोग घर से निकले, जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, बिजली के खंभों से दूर रहें, वाहनों को सुरक्षित जगह पर खड़ा करें व भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। इसके साथ ही कम से कम वाहनों को लेकर घर से बाहर निकले और आवश्यक हो भी तो यातायात के नियमों को पालन करें।