Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. आलिया भट्ट की 5 सिंपल संस्कारी लुक जो आपको भी करना चाहिए ट्राई

आलिया भट्ट की 5 सिंपल संस्कारी लुक जो आपको भी करना चाहिए ट्राई

कभी लहंगा तो कभी सूट आलिया ने हर लुक को खूबसूरती से कैरी किया है। ये है उनके कुछ ख़ास सिंपल और सोबर लुक्स

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

हम सभी को अपने फेवरेट स्टार के तरह दिखना और उनके तरह कपड़े पहनना काफी पसंद है।  तो आज हम लेकर आये हैं आलिया भट्ट के पांच बेस्ट सिंपल लुक जिसे आप कैरी कर उनके जैसे ही आलिया या फिर उनसे भी अधिक खूबसूरत लग सकती हैं।

पढ़ें :- Entertainment : आलिया भट्ट ने फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी, जल्द बनने वाली हैं मां

इस प्रॉपर ड्रैप साड़ी को आप किसी भी घर के फंक्शन या किसी की वेडिंग सेरेमनी में पहन सकते हैं। आलिया ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ अपने गले को खाली रखा है। साथ ही साड़ी और संस्कारी लुक को बालों में लगा गजरा और भी खूबसूरत बना देता है।

घर में कोई पूजा हो या किसी दोस्त की हल्दी आलिया का पहना यह पिले रंग का अनारकली सूट आपके ओकेसन के लिए सबसे सही फैसला रहेगा।  इसी के साथ आप बालों को खोलने के बजाय बाँध भी सकते है जिससे ड्रेस का लुक निखर के आये।

पढ़ें :- 'हम शादी कब कर रहे हैं' रणबीर ने सरेआम पूछा आलिया से यह सवाल, सुनिए आलिया का जवाब

आलिया का यह मल्टी कलर जॉर्जेट साड़ी आप किसी भी पार्टी में पहन कर जाएं तो यह दावा है हर नजर एक बार पलट कर आपको जरूर देखेगी।

 

इस ड्रेस को आप किसी भी फंक्शन और किसी भी कैजुअल ओकेसन पर पहन सकते है। इस ड्रेस का वाइट लुक काफी सोबर और सिम्पल है जो आपको सादगी को और निखार देगा

पढ़ें :- Katrina Kaif Vicky Kaushal Reception : विक्की कैटरीना के रिसेप्शन में शामिल नहीं होंगे ये मशहूर सितारे, जानिए क्या है वजह

 

सबके वॉर्डरोब में एक ब्लैक ड्रेस तो जरूर रहना चाहिए। इस लहंगे का दुपट्टा जॉर्जेट मटेरियल से बना हुआ है। ये एक ‘आल ब्लैक गोल’ है। और ब्लैक आपको कभी निराश नहीं कर सकता।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com