Video: आदित्य व अनुष्का की शादी में आलिया ने किया धमाकेदार डांस लेकिन यूजर्स को पसंद....
बॉलीवुड की शादियों का अपना एक ही अंदाज होता है। आदित्य सील और अनुष्का रंजन ने कल एक दूसरे के साथ सात फेरे लिये। इनकी शादी और संगीत समारोह की फोटो और वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इस शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थी। अनपी बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहुंची आलिया भट्ट ने धमाल मचाते हुए खूब मस्ती की।
इस शादी में आलिया ने खूब एंजॉय किया। आलिया की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस इंवेट में आलिया भट्ट का डांस वीडियो ट्रोल किया जा रहा है। शादी में आलिया साथिया फिल्म के गानें पर डांस कर रही है। साथिया फिल्म के छलका-छलका सॉन्ग में आलिया ने अपनी परफोर्मेंस दी। लेकिन लोगों को उनकी परफोर्मेंस पसंद नहीं आई।
जबकि कुछ आलिया का कुछ यूजर्स ने पसंद भी किया। कुछ यूजर्स ने उनके वीडियो पर अच्छे कमेंट्स भी किये। किसी ने इमोजी से आलिया की हौसला अफजाई की तो किसी उनके मस्ती भरे अंदाज को पसंद किया।
बता दें कि इस शादी के संगीत में आलिया अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई थी। इस समारोह में आलिया ने स्टाइलिश ब्लाउज पहना था, लेकिन कई लोगों को उनकी ड्रेस पसंद नहीं आई। इन सभी के बावजूद सोशल मीडिया में आलिया को काफी ट्रोल किया गया।
अनुष्का रंजन ने वेडिंग पुलाव फिल्म से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था। इसके बाद फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। वहीं, आदित्य सील, फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, तुम बिन 2 और इंदू की जवानी में नजर आए थे। आदित्य और अनुष्का ने वेब सीरीज फितरत में साथ काम किया है।