पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बात हुई।
पंजाब की सियासी उठापटक के बाद अब भी वहां का सियासी रूख कुछ साफ़ नहीं नज़र आ रहा है, विधानसभा चुनाव आने से ठीक पहले पंजाब में सियासी फेरबदल अभी भी चल ही रहा है अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सिद्धू ने भी पंजाब अध्यक्ष का पद छोड़ दिया इसी बीच वहां के सियासी गलियारे से एक और सियासी खबर है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बात हुई।
आपको बता दें कि कैप्टन दो दिवसीय दौरे पर कल दिल्ली गए हैं । पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने अपने पूरे पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं
पूरी खबर आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अपमान की बात कहकर सीएम पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा था कि भविष्य के लिए उनके पास सभी विकल्प खुले हैं। हालांकि उन्होंने अपने सहयोगियों से चर्चा करने के बाद फैसला लेने की बात कही थी। और अब अमित शाह से मुलाक़ात की ख़बरों के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों तक पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजपे में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।सियासी जानकारों का कहना यह भी है कि इससे भाजपा को अगले विधानसभा चुनावों में बड़ा फायदा भी हो सकता है ।