मेरे प्यार सुनीता कपूर के लिए, तीसरी श्रेणी के ट्रेन डिब्बों में यात्रा करने से लेकर रिक्शा और काली पीली टैक्सियों से लेकर फर्स्ट क्लास बिजनेस फ्लाइट तक, दक्षिण के करैकुडी जैसे गांव के छोटे होटल से लेकर लेह लद्दाख में एक टेंट में रहने तक।
Updated Date
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता के के लिए एक खास मैसेज शेयर किया जिसने सभी का दिल छू लिया। दरअसल, अनिल कपूर ने इस पोस्ट में लिखकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी कई फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखी।
इन फोटो के कैप्शन में अनिल ने लिखा, “मेरे प्यार सुनीता कपूर के लिए, तीसरी श्रेणी के ट्रेन डिब्बों में यात्रा करने से लेकर रिक्शा और काली पीली टैक्सियों से लेकर फर्स्ट क्लास बिजनेस फ्लाइट तक, दक्षिण के करैकुडी जैसे गांव के छोटे होटल से लेकर लेह लद्दाख में एक टेंट में रहने तक। हमने यह सब अपने चेहरे पर एक खूबसूरत मुस्कान और दिलों में प्यार के साथ किया।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- Raghav And Parineeti Chopra Love Story: राघव चड्डा और परिणीति की यह दोस्ती क्या कहलाती है?
उन्होंने आगे लिखा, “तुम्हें प्यार करने के लिए मेरे पास लाखों कारण हैं। मेरी मुस्कुराहट के पीछे का कारण तुम हो और तुम मेरे साथ हो इसलिए साथ में हमारा ये सफर इतनी खुशनुमा रहा. तुम्हें अपनी सोलमेट और जीवनसाथी के तौर पर पाकर मैं वाकई धन्य हूं और रहूंगा। तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूंगा। ” इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर सुनीता ने लिखा, “आपको भी अनंत से परे जाकर प्यार।” बता दें कि अनिल और सुनीता की 1984 में शादी हुई थी. दोनों के 3 बच्चे – फिल्म कलाकार सोनम कपूर आहूजा, हर्षवर्धन कपूर और फिल्म निर्माता रिया कपूर हैं.