केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि जिस दिन देश में कोरोना टीके की 100 करोड़ डोज लगाई जाएगी, इसकी जानकारी सभी जगह दी जाएगी। इसमें बंदरगाह, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इस दिन इन सभी स्थानों पर दिनभर अनाउंसमेंट की जाएगी।
Updated Date
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को अबतक कोरोना रोधी टीके की 97 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। जल्दी ही ये आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने वाला है। इस खास मौके को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम करने की तैयारी की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को बताया कि जिस दिन देश में टीके की 100 करोड़ डोज लगाई जाएगी, इसकी जानकारी सभी जगह दी जाएगी। इसमें बंदरगाह, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इस दिन इन सभी स्थानों पर दिनभर अनाउंसमेंट की जाएगी।
इसके साथ सभी बीजेपी सांसद भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इसके अलावा सभी मंत्रालय अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम करेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने अपने सभी मुख्य स्मारकों में तिरंगा के रंगों से रोशन किया है। इसके अलावा कई जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
The nation is rapidly approaching the 100 crore vaccination mark!
97 crore #COVID19 vaccine doses administered to date.
पढ़ें :- मार्क जुकरबर्ग का ऐलान: फेसबुक ने बदला अपना नाम, अब से 'Meta' कहलाएगा Facebook
Keep it up India, let us fight corona 👏 pic.twitter.com/QjWCqNHJeT
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 14, 2021