फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने चावला को नया महानिदेशक नियुक्त किए जाने पर कहा कि हम नई भूमिका में अरुण चावला का स्वागत करते हैं। फिक्की को निश्चित रूप से उनके लंबे अनुभव का फायदा मिलेगा।
Updated Date
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) ने अरुण चावला को अपना नया महानिदेशक नियुक्त किया है। अरुण चावला तत्काल प्रभाव से ये जिम्मेदारी संभालेंगे। उद्योग मंडल फिक्की ने शनिवार को ये जानकारी दी।
FICCI today announced the appointment of Mr Arun Chawla as the FICCI’s new Director General. Mr Arun Chawla will assume the new charge with immediate effect. Mr Chawla joined FICCI in 2001 and is currently the Deputy Secretary General.
— FICCI (@ficci_india) October 30, 2021
फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने चावला को नया महानिदेशक नियुक्त किए जाने पर कहा कि हम नई भूमिका में अरुण चावला का स्वागत करते हैं। फिक्की को निश्चित रूप से उनके लंबे अनुभव का फायदा मिलेगा।
गौरतलब है कि फिक्की के महानिदेशक पद पर नियुक्त अरुणा चावला साल 2011 में फिक्की से जुड़े थे। अभी वो उद्योग मंडल फिक्की के उप महासचिव हैं।