पंचनद में आई बाढ़ व तेज बहाव में किशोर लगा रहे मौत की छलांग
पंचनद में आई बाढ़ व तेज बहाव में किशोर लगा रहे मौत की छलांग
जनपद औरैया की तहसील अजीतमल अंतर्गत पंचनद क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से जहां चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है, वही कुछ किशोर बालक जूहीखा पुल पर पहुंचकर पानी के तेज बहाव में पुल से छलांग लगाते हुए अपने तैराकी का कौशल दिखा रहे हैं