Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand Election 2022 से पहले हरीश रावत के एक ट्वीट ने कांग्रेस की खोली पोल

Uttarakhand Election 2022 से पहले हरीश रावत के एक ट्वीट ने कांग्रेस की खोली पोल

हरीश रावत ने लिखा है कि मन के एक कोने से आवाज उठ रही है 'न दैन्यं न पलायनम' बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

देहरादून, 22 दिसंबर। चुनावी दौर में भी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वर्तमान समय में 2022 का चुनाव बिलकुल नजदीक है। ऐसे में जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बोल के कारण वे अलग-अलग दिख रहे हैं। इसका आभास कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के ट्वीट से लगाया जा सकता है।

पढ़ें :- Beaking News : अब क्या करेंगी कांग्रेस....राहुल गांधी को लगा बहुत बड़ा झटका....क्या कदम उठाएगी कांग्रेस !

 

अपने ट्वीट में हरीश रावत ने उठाए कई प्रश्न 

हरीश रावत ने इस ट्वीट में जरिए कांग्रेस आलाकमान के रुख पर प्रश्न लगाया है। हरीश ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘चुनाव रूपी समुद्र है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है’।

राष्ट्रीय महासचिव ने इस ट्वीट में लिखा है, जिस समुद्र में तैरना है, जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि ‘हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है’।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में आज भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती हुई यात्रा में शामिल

उन्होंने आगे लिखा है कि, ‘फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है ‘न दैन्यं न पलायनम’ बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं। नया साल शायद रास्ता दिखा दे। उन्होंने आगे कहा है कि मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।

 

अपने सहयोगियों के व्यवहार से काफी खिन्न हैं रावत 

वहीं बता दें कि हरीश रावत के इस ट्वीट का अब अर्थ निकाला जा रहा है कि ‘कहीं न कहीं हरीश रावत केन्द्रीय नेतृत्व अथवा अपने सहयोगियों के व्यवहार से काफी खिन्न है और चुनावी समर से हटने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले दिनों हरीश रावत ने प्रकारान्तर में यह कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया जाए और उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाए, लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। संभवत: आलाकमान का यह निर्देश हरीश रावत को व्यथित कर रहा है जिसके कारण उन्होंने अपने ट्वीट में इस तरह की चर्चा की।

 

कांग्रेस में कलह – 

पढ़ें :- अभी तक सिर्फ टी-शर्ट में नज़र आ रहे राहुल गांधी पहली बार "भारत जोड़ो यात्रा" के दौरान जैकट पहने दिखे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com