माध्यमिक विद्यालयों में मनोरंजन शुल्क को 10 से बढ़ाकर 20, विद्युत शुल्क को 10 से 20 और विद्यालय रखरखाव के रूप में 50 रुपये का नया शुल्क लगाया गया है। उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनोरंजन शुल्क को 20 से बढ़ाकर 60, विद्युत शुल्क को 60 से बढ़ाकर 80 तथा रखरखाव शुल्क को 150 ही रखा गया है।
Updated Date
बिहार में स्कूली छात्रों के लिए पढाई अब महँगी हो गई है, शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों की फीस बढाने के लिए फैसला लिया गया है। अब राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जो शुल्क क्रमशः 15 रुपये और 20 रुपये था उसे बढ़ाकर 50 रूपए कर दिया गया है। वहीं माध्यमिक विद्यालय में अनुपस्थिति और विलंब शुल्क दंड को समाप्त कर दिया गया है। इसी के साथ माध्यमिक विद्यालय में पुन: प्रवेश शुल्क को समाप्त करने के साथ ही, हाईस्कूलों में पलायन शुल्क को भी अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को यह आदेश जारी किया गया।
माध्यमिक विद्यालयों में मनोरंजन शुल्क को 10 से बढ़ाकर 20, विद्युत शुल्क को 10 से 20 और विद्यालय रखरखाव के रूप में 50 रुपये का नया शुल्क लगाया गया है। उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनोरंजन शुल्क को 20 से बढ़ाकर 60, विद्युत शुल्क को 60 से बढ़ाकर 80 तथा रखरखाव शुल्क को 150 ही रखा गया है। अब माध्यमिक विद्यालयों में परिचय पत्र के लिए भी 20 रुपये लगेंगे जो कि पहले नहीं लिये जाते थे। उच्च माध्यमिक में परिचय पत्र के लिए पहले की भांति 20 रुपये ही लगेंगे। माध्यमिक में फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस का शुल्क 50 रुपये देना होगा, जो कि पहले नहीं लगता था। कक्षा नौ में नामांकित छात्रों को अब उसी विद्यालय में 11वीं में नामांकन शुल्क नहीं देना होगा।