उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा अपनी रणनीति तैयार करने और पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है। आज भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान लखनऊ पहुंच रहे हैं, जिसके बाद प्रदेश के अन्य नेताओं के साथ मिलकर चुनाव पर मंथन किया जाएगा।
लखनऊ, 22 सितंबर, 2021: उत्तर प्रदेश में चुनाव की रणनीति को तैयार करने के लिए आज भाजाप के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान लखनऊ पहुंचेंगे। चुनाव प्रभारी के साथ ही सभी सह प्रभारी भी दौरों पर आएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक कर आगे की योजना तैयार की जाएगी।
आगामी चुनाव की तैयारियां तेज करने के लिए भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान अपने सहायक दल के साथ दोपहर लखनऊ पहुंच रहे हैं। धर्मेंद्र प्रधान के सह प्रभारियों में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी व विवेक ठाकुर के नाम शामिल हैं, जो प्रदेश की चुनाव तैयारियों को नई दिशा देने का कार्य करेंगे। इस बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण, सदस्यता अभियान समेत अन्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा होगी।
आज आयोजित होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और उनके साथ 6 नवनियुक्त क्षेत्रीय प्रभारी चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा। बैठक में डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री सगंठन भी शामिल होंगे। इसके बाद 24 सितंबर को प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के चुनाव प्रभारियों के साथ लखनऊ में बैठक होगी।