भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद करते हुए ट्वीट किया।
Updated Date
नई दिल्ली, 02 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी सभी के लिए प्रासंगिक हैं।
नड्डा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा,” जय जवान-जय किसान के प्रणेता, सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। राष्ट्रहित से पोषित उनके विचार आज भी सभी के लिए प्रासंगिक हैं। राष्ट्रनिर्माण में उनका अमूल्य योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा।
जय जवान-जय किसान के प्रणेता, सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
राष्ट्रहित से पोषित उनके विचार आज भी सभी के लिए प्रासंगिक हैं। राष्ट्रनिर्माण में उनका अमूल्य योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा। pic.twitter.com/dHwhqbFWil
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 2, 2021
पढ़ें :- जेपी नड्डा का कोलकाता दौरा,आज 12.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे, पढ़ें
हिन्दुस्थान समाचार