संभल में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और गैस टैंकर के बीच टक्कर से भीषण हादसा हो गया।
Updated Date
संभल, 15 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के संभल में श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो और टैंकर के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो में सवार कई लोगों घायल हो गए, जबकि एक बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसा के बाद लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर 12 लोगों की हालात बेहद ही गंभीर बताई जा रही है।
संभल में सुबह एक श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और गैस टैंकर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्चे की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार ये हादसा गुन्नौर कोतवाली के धनीपुर गांव के पास हुआ। हादसे के बाद पुलिस और गांव के लोग राहत कार्यों में जुट गये। सभी 12 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सभी लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो को गैस टैंकर ने सामने से टक्कर मारी। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
इस रिपोर्ट पर देखें वीडियो