शुक्रवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि ओमीक्रोन को देखते हुए बूस्टर डोज पर जल्दी ही कोई फैसला लिया जाएगा।
Updated Date
नई दिल्ली, 10 दिसंबर। अगले साल के शुरुआत में केन्द्र सरकार कोरोना रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक (बूस्टर डोज) लगाने की मंजूरी दे सकती है। शुक्रवार को संसदीय समिति की बैठक में भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (ICMR) ने कोरोना रोधी की बूस्टर खुराक देने की बात कही है।
बूस्टर डोज पर जल्दी ही कोई फैसला
शुक्रवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि ओमीक्रोन को देखते हुए बूस्टर डोज पर जल्दी ही कोई फैसला लिया जाएगा। इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि दिसंबर के आखिरी तक ‘हर घर दस्तक कार्यक्रम’ के तहत देश के अधिकांश लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज देने के बाद सरकार बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत कर सकती है।
टीकाकरण के 9 महीने बाद बूस्टर डोज
ICMR ने संसदीय समिति की बैठक में कहा है कि टीकाकरण के 9 महीने बाद बूस्टर डोज दी जा सकती है। यानि जिन लोगों ने कोरोना की दोनों खुराक 9 महीने पहले ली थी वो अब अतिरिक्त खुराक ले सकते हैं।