हाल ही में रिलीज़ हुयी अक्षय, सारा और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे को लेकर अब लोगों ने बवाल मचा दिया है। सोशल मिडिया पर फिल्म अतरंगी रे को बॉयकॉट करने की मांग चल रही है।
सुपरस्टार अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान के लीड रोल वाली हालिया रिलीज फिल्म ‘अतरंगी रे’ विवादों में घिरती नजर आ रही है। 24 दिसंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग की जाने लगी है।
अतरंगी रे में सारा एक बिहार की लड़की रिंकू के किरदार में हैं, जिसकी एक तमिल लड़के विशू से जबरन शादी करा दी जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि रिंकू एक जादूगर से प्यार करती है और उसके लिए अपने पति को छोड़ने के लिए भी तैयार है। इस जादूगर का नाम सज्जाद अली है और यह किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। बस अब फिल्म की यहीं बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही है और अब इसी वजह से सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध हो रहा है।
फिल्म लव जेहाद को दे रही है बढ़ावा
"Hindu girl and Muslim boy, that's called a real love story"
The movie Atrangi re by @aanandlrai glorifies Love Jihad & hurts Hindu sentiments.
O Hindus, unite to #Boycott_Atrangi_Re@GemsOfBollywood @SecularBolly pic.twitter.com/a6UYXIa0Au
— Dr. Shriya (@DrShriyaS) December 28, 2021
कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म में हिंदुओं को क्रूर दिखाया गया है जो अपनी बेटियों की शादी जबरन करा देते हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि एक हिंदू लड़की मुस्लिम के प्यार में पागल होकर अपने पति को भी छोड़ने के लिए तैयार है, इस तरह यह फिल्म ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रही है। इन्ही सब कारणों को लेकर यूजर्स इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर हैशटैग अतरंगी रे बॉयकॉट ट्रेंड हो रहा है। आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी अतरंगी रे इस साल 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है।
Fully Boycott#Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/3u9EqIy6VE
— Pushpendra Kulshrestha (@TeamPushpendra) December 28, 2021
Are the Censor board members and @prasoonjoshi_ sleeping?
Allowing such derogatory language for Hindu deities and Hindu rituals
पढ़ें :- AP Dhillon के कॉन्सर्ट में जमकर नाचे जाह्नवी-सारा, तोड़ा कोविड नियम, FIR दर्ज
Stop this nonsense
Please take note @narendramodi ji @AmitShah ji @ianuragthakur ji #Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/H8DCmZtRpv
— Ramesh Solanki🇮🇳 (@Rajput_Ramesh) December 28, 2021
Bollywood has always targeted hinduism, and defamed it at many instances. Just because we have been tolerant for so many years they have started thinking that we are meek and vulnerable and that they can get away with whatever they do#Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/rQPzORAHXn
— Deepak Keshri (@Deepakkeshri86) December 28, 2021