फिल्म 83 में रणवीर ने असली वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई है। सिनेमा हाल से निकलने के बाद बॉलीवुड की हस्तियां हो या क्रिकेट वर्ल्ड के दिग्गज कोई भी इस फिल्म की तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पाया।
Updated Date
शुक्रवार को रिलीज हो चुकी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ’83’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई ही की लेकिन ज्यादातर लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है। मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता और विराट कोहली संग कई मशहूर हस्तियों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने फिल्म में रणवीर के किरदार संग बाकी अभिनेताओं के अभिनय को भी सराहा है।
फिल्म में ऐतिहासिक पल को शानदार तरीके से दर्शाया
लारा दत्ता (LARA DUTTA) ने यह फिल्म सिनेमा हाल में देखा। लारा ने बाहर आते ही ट्वीट कर रणवीर के परफॉरमेंस को वर्ल्ड क्लास अभिनय का ताज पहना दिया। साथ ही उन्होंने कबीर खान को फिल्मों की धड़कन कहकर उनके डायरेक्शन की सराहना की।
Watched #83 in the cinema! @RanveerOfficial your THE KING!! What a world class performance! @TripathiiPankaj sir your the heart of the film! @kabirkhankk you’ve hit a nerve with every Indian, sport lover or not! And to the rest of the cast, salute !!
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) December 26, 2021
पढ़ें :- Cirkus Teaser: रोहित शेट्टी की 'सर्कस' का टीजर हुआ रिलीज, रणवीर सिंह ने लगाया कामेडी का डबल तड़का
भारतीय क्रिकेटर के.एल राहुल (K.L Rahul) और कोहली (Virat Kohli) भी इस फिल्म की तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पाएं। कोहली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के इस आइकोनिक मोमेंट को इतने बेहतर तरीके से मैं दोबारा नहीं जी सकता था। जिस ऐतिहासिक और 1983 वर्ल्ड कप के इमोशनल मोमेंट पर यह फिल्म बनीं है उसे निर्देशक कबीर खान ने शानदार तरीके से दर्शाया है।
@RanveerOfficial was a different level altogether. Great job everyone! @therealkapildev @kabirkhankk 👏
— Virat Kohli (@imVkohli) December 25, 2021
वहीं के.एल राहुल ने भी इन्ही शब्दों में अभिनेता रणवीर सिंह, निर्देशक कबीर खान और बाकी अभिनेताओं के प्रति सम्मान जाहिर किया है। राहुल ने अपने ट्वीट में कपिल देव को भी टैग किया है।
Blown away by @83thefilm.
Amazing performances all around to bring alive on screen one of our countries greatest ever sporting triumphs🇮🇳 Was a pleasure to watch it! @RanveerOfficial your performance is magical. @therealkapildev @kabirkhankk A befitting honour to the heroes of 83— K L Rahul (@klrahul11) December 25, 2021
फिल्म में रणवीर ने असली वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई है
यह फिल्म 1983 के विश्व कप जीत पर आधारित है जब लॉर्ड्स में भारतीय टीम ने फाइनल में उस समय की सबसे ताकतवर टीम वेस्टइंडीज को हराया था। यह जीत सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम की नहीं पुरे देश की थी। इस खिताब के लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे दिग्गजों को भी हराया था। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि मूवी में रणवीर ने असली वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई है। फिल्म ’83’ के निर्देशक कबीर खान है।