कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा समय में महंगाई से लोग त्रस्त हैं। केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह फेल रही है।
Updated Date
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि चुनाव-वोट और राजनीति से कहीं अधिक जरूरी है जनता के हित। कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है और उनके मुददों को लगातार उठाती रहेगी। राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा समय में महंगाई से लोग त्रस्त हैं। केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है।
केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में हुई फेल- राहुल
महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई जहाज से सफर कर सकेंगे। लेकिन बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल पहनने वाले और मध्यम वर्ग के लोगों का सड़कों पर सफर करना भी मुश्किल हो रहा है ।
प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
गौरतलब है कि कांग्रेस बीजेपी सरकार पर महंगाई, रोजगार सहित किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार हमलावर रही है। पिछले दिनों संपन्न हुई कांग्रेस कार्यसमित की बैठक में भी ये मुद्दे छाए रहे थे।