Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘नियति ऐसी है की फटकार खाकर भी वहीं पड़े’ ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में समाजवादी पार्टी पर बोला जमकर हमला

‘नियति ऐसी है की फटकार खाकर भी वहीं पड़े’ ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में समाजवादी पार्टी पर बोला जमकर हमला

By up bureau 

Updated Date

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मैनपुरी पहुंचे जहा उन्होने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा प्रदेश के लोगों ने उनकी लूट का मॉडल देखा है यह लोग लूट मचाने वाले लोग हैं और उनके वास्तविक करनामें देखते हो तो कन्नौज की घटित घटना और नवाब ब्रांड समाजवादी पार्टी का असली चेहरा है

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो नौकरियों में वसूली होती थी चाचा और भतीजा लूट किया करते थे दोनों समान रूप से भागीदार हुआ करते थे और जब वसूली ज्यादा हो जाती थी तो चाचा को धक्का दे दिया जाता था और भतीजा बैग लेकर भाग जाता था समाजवादी पार्टी परिवार पर हमला करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा यह दुनिया के अलग-अलग द्वीपों में दीप खरीदे होगे लेकिन हम लोगों को इसी देश में रहना है

इशारों इशारों पर चाचा पर हमला करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा चाचा की नियति ऐसी है की फटकार खाकर भी वहीं पड़े रहना है

हमने कहा था कि हिंदुओ को आस्था का सम्मान करेंगे आज आप देख रहे होंगे काशी में विश्वनाथ धाम है आप देख रहे होंगे अयोध्या में भी भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है अयोध्या के मामले में अब कोई संधय हे क्या और मथुरा वृंदावन में भी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जब समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी तब इन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर रोक लगा दी थी नही मनने दी थी जब में आया 2017 में तब मेने सभी जेल थानों में धूम धाम से मानने के लिए कहा।

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
Advertisement