को-वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के कृष्णा एला ने कहा कि उनकी कंपनी ने दो फेज के ट्रायल को पूरा कर लिया है। ट्रायल में वैक्सीन के सकारात्मक नतीजे मिले हैं।
Updated Date
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कृष्णा एला ने शनिवार को कहा कि जल्द ही बच्चों को लगाई जाने वाले वैक्सीन बनाने के लाइसेंस की मंजूरी DGCI की ओर से मिल जाएगी। इसके बाद वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने से बच्चे भी कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगे।
को-वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के कृष्णा एला ने कहा कि उनकी कंपनी ने दो फेज के ट्रायल को पूरा कर लिया है। ट्रायल में वैक्सीन के सकारात्मक नतीजे मिले हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों की वैक्सीन बनाने का लाइसेंस मिल जाता है, तो उससे बच्चों को कोरोना से लड़ने वाली इम्यूनिटी मिल जाएगी और वैश्विक महामारी के संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो जाएगा।