सीएम ने यहाँ कहा कि मुझे अपने समय की याद आ गई जब मैं आपके ही तरह गर्व से भरा हुआ सीना लेकर मार्च किया करता था।
Updated Date
उत्तराखंड, 06 दिसंबर : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आज सोमवार को होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर ‘होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम’ (रैतिक परेड) में शिरकत की। इस दौरान सीएम धामी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।
सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि, आज के परेड ने मुझे एनसीसी (NCC) के साथ-साथ मेरे कार्यकाल की भी याद दिला दी। उन्होंने कहा कि मुझे अपने समय की याद आ गई जब मैं आपके ही तरह गर्व से भरा हुआ सीना लेकर मार्च किया करता था।
सीएम धामी ने कहा कि होमगार्ड्स ने हमेशा दैनिक मामलों, आपातकालीन स्थितियों और सामजिक सद्भाव के प्रबंधन में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में भी आप सबने हमेशा हर कार्य को अंजाम दिया है।
#Uttarakhand : पिछले कोरोना काल में हमारे होमगार्ड्स के जवानों ने बहुत अच्छा काम किया था और अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को अस्तपाल ले जाने से लेकर लोगों को बचाने का उत्कृष्ट का काम किया, जिसके लिए हमने उन्हें 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देनी की घोषणा की है: CM @pushkardhami pic.twitter.com/qtDwcEcPit
— India Voice (@indiavoicenews) December 6, 2021
सीएम धामी ने कहा मुझे अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि आज ‘होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के स्थापना दिवस’ पर आप सभी के मध्य उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ। होमगार्ड्स सुदूर पर्वतीय ग्रामीण अंचलो में भी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में स्मृति पुस्तिका का विमोचन किया। इसके आलावा सीएम धामी ने साल भर में अपनी सेवाओं का निर्वहन करते हुए शहीद हुए जवानों के पत्नियों को 2 लाख रुपए के चेक भी वितरित किए। साथ ही प्रदेश में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया।
इसके आलावा आपको बता दने कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला कमांडेट कार्यालय हरिद्वार, केन्द्रीय प्रशिक्षण केंद्र और थाने में नवनिर्मित छात्रावास का भी उद्घाटन किया। कोरोना काल के दौरान होमगार्ड्स के जवानों द्वारा किए गए बेहतर कार्यों के लिए प्रदेश के सभी साढ़े 6 हज़ार जवानों को 6 हज़ार रुपए का एकमुश्त अनुदान देने की भी घोषणा की।
और पढ़ें —— Bihar News : POCSO Act के आरोपी को 24 घंटे के अंदर सजा देकर कोर्ट ने पेश की मिसाल
Uttarakhand Update : अगर आप भी करते हैं ट्रेनों में सफ़र तो हो जाएं सावधान