प्रस्तावित रैली के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया।
Updated Date
देहरादून, 03 दिसंबर। प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) को देखते हुए भाजपा (BJP) ने अपनी तैयारियां इन दिनों तेज कर दी है। अब चुनावी मौसम में जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून के दौरे पर जाएंगे। वहीं आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की शनिवार को परेड ग्राउंड में प्रस्तावित रैली के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया।
#Uttarakhand : 4 दिसंबर को होने वाली पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली के लिए परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री @pushkardhami@JoshiPralhad #news #DehradunExpressway @BJP4UK @MygovU @AjaybhattBJP4UK #UttarakhnadElections2022 pic.twitter.com/3ogV3DNwTK
— India Voice (@indiavoicenews) December 3, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल यानी 4 दिसम्बर को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे जहां पीएम मोदी प्रदेश में करीब 18,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे इसके आलावा पीएम मोदी एक बड़ी चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा ने दावा किया है कि पीएम मोदी की रैली में 1 लाख तक की संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी के प्रस्तावित रैली को लेकर सीएम धामी लगातार बीते 3 दिनों से जनसभा स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। पीएम मोदी की होने वाली इस रैली को लेकर सीएम धामी पूरी तरह से नज़र बनाए हुए हैं। सीएम धामी के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा व्यस्था को ध्यान में रखते हुए एसपीजी की भी टीम सभा स्थल में पहुँच चुकी है। वहीं मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड पर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिये।
इस अवसर पर केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी, भाजपा नेता कुलदीप कुमार आदि के साथ ही लोक निर्माण, पुलिस एवं एसपीजी के अधिकारीगण उपस्थिति थे।
आज देहरादून में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रस्तावित रैली के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/WkSm6L3D4y
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 3, 2021
और पढ़ें –
CMIE REPORT : न्यूनतम बेरोजगारी दर की श्रेणी में शीर्ष 5 राज्यों में उत्तराखंड शामिल