पश्चिम बंगाल में बुधवार पुलिस दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं राज्यपाल जगदीप धनखड़ सहित विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया है।
कोलकाता, 01 सितंबर। राज्यभर में आज पुलिस दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं राज्यपाल जगदीप धनखड़ सहित विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि, ‘पुलिस दिवस पर मैं अपने पुलिस बल के सभी सदस्यों को इस कठिन समय में उनकी अथक सेवा के लिए सलाम कराती हूं। बंगाल के लोगों की सेवा करने और उनकी रक्षा करने के आपके अथक प्रयास सभी को भाते हैं। प्रत्येक सदस्य और उनके परिवार का हृदय से आभार।
On Police Day, I salute all members of our police force for their tireless service throughout these difficult times. Your relentless efforts towards serving and protecting the people of Bengal is cherished by all.
Heartfelt gratitude to each and every member and their families.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 1, 2021
पढ़ें :- भाजपा नेता की मौत पर तृणमूल विधायक का विवादित बयान : कहा परिवार में आत्महत्या का है ट्रेंड
दूसरी ओर, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल पुलिस को सम्बोधित करते हुए ट्वीट किया है कि पुलिस दिवस पर मैं इस वर्दी में सभी की अपेक्षा करता हूं। कानून के शासन को बनाए रखने और ‘मानवाधिकार योद्धाओं’ के रूप में कार्य करने के लिए। एक राजनीतिक पुलिस लोकतंत्र के लिए खतरा बनती है और ‘पुलिस राज्य’ की ओर ले जाती है। गैर-पक्षपाती रुख कानून के शासन और लोकतंत्र के विकास के लिए बेहद जरुरी है।
On Police Day I expect all in this uniform @WBPolice @KolkataPolice to uphold rule of law and act as ‘Human Rights Warriors’.
A politicized police poses threat to democracy & leads to ‘police state’. Non partisan stance is fundamental for rule of law & blossoming of democracy.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) September 1, 2021
पढ़ें :- दुर्गापुर एयरपोर्ट पर दुर्घटना के समय ऑटो पायलट मोड में था स्पाइसजेट का विमान
बुधवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक पुलिस अधिकारी भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की, बिना किसी डर या पक्षपात के कानून को सख्ती से लागू करने की शपथ लेता है। यह कामना करते हुए कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस को पुलिस दिवस के मौके पर, मैं उन्हें उनके द्वारा ली गई शपथ की याद दिलाना चाहूंगा, जिसे उन्हें नहीं भूलना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार