मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकान्त शर्मा और सुशील राजपूत को 28 दिसम्बर 2021 को कानपुर में हुई घटना में शामिल पाए जाने पर समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया।
Updated Date
कानपुर, 29 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को कानपुर के निराला नगर में हुई रैली के दौरान दंगा भड़काने की साजिश रचने और गाड़ी में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने नौबस्ता थाने में केस दर्ज कर अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी लखनऊ से की गई है। आरोप है कि गिरफ्तार पांचों लोग समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता हैं। अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बुधवार को सपा के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कई संलिप्तों की तलाश जारी है।
दंगा भड़काने के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार
आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि जिन 4 लोगों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है, उनमें सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सचिन केसरवानी, यूथ ब्रिगेड के नगर सचिव अभिषेक रावत, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला प्रवक्ता सुकांत शर्मा और अनिकेत कुमार शामिल हैं। बाकी आरोपियों की तेजी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तोड़ी गई कार को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने नौबस्ता थाने में कानपुर के आरोपी सपा नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं में FIR दर्ज की है।
आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा
प्रधानमंत्री की रैली के ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में सपा के नेता ने खुद अपनी ही गाड़ी पर प्रधानमंत्री मोदी का पोस्टर लगाकर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी भी की थी। इसमें उनके साथ सपा के 7 अन्य लोग भी थे। आरोप है कि सपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में दंगा कराने की कोशिश में गाड़ी में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कार मालिक को दबोच लिया था। पूछताछ के बाद भेद खुला और पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले सपा के 4 अन्य कार्यकर्ताओं को भी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।
'लाल टोपी' मतलब 'रेड एलर्ट'#सपा_मतलब_गुंडागर्दी pic.twitter.com/IPuKh9I9Ce
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 29, 2021
गौरतलब है कि कानपुर मेट्रो के लोकार्पण के बाद सपा के कुछ नेता नौबस्ता में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंक रहे थे। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जब उन्हें रोका तो सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव कर कार तोड़ दी थी। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। पुलिस ने जब इस मामले में जांच शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस की जांच में पाया गया कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर बड़ा बवाल रचने की साजिश रची गई थी। इस तोड़फोड़ के जरिए माहौल को भड़काने का मकसद भी सामने आया।
सपा ने आरोपी नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया
वहीं मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकान्त शर्मा और सुशील राजपूत को 28 दिसम्बर 2021 को कानपुर में हुई घटना में शामिल पाए जाने पर समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकान्त शर्मा तथा सुशील राजपूत को कल दिनांक 28 दिसम्बर 2021 को कानपुर में हुई घटना में तथाकथित संलिप्तता के कारण समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 29, 2021