जेपी नड्डा ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में 'पीएम गतिशक्ति' का शुभारंभ मोदी सरकार की प्रतिबद्धता और इस दिशा में सरकार के सुनियोजित प्रबंधन को दर्शाता है।
Updated Date
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत के निर्माण के लिये लगातार कोशिश की जा रही है। ये कहना है बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का। नड्डा ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में ‘पीएम गतिशक्ति’ का शुभारंभ मोदी सरकार की प्रतिबद्धता और इस दिशा में सरकार के सुनियोजित प्रबंधन को दर्शाता है।
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि 107 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पीएम गतिशक्ति के जरिए से बेहतर कनेक्टिविटी, बेहतर औद्योगिक विकास और बेहतर नागरिक सुविधाएं विकसित होंगी। रोजगार, महिला सशक्तिकरण, गरीबों, पिछड़ों, वंचितों और शोषितों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में ये मील का पत्थर साबित होगा।
107 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट, #PMGatiShakti के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी, बेहतर औद्योगिक विकास और बेहतर नागरिक सुविधाएं विकसित होंगी। रोजगार, महिला सशक्तिकरण, गरीबों, पिछड़ों, वंचितों और शोषितों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में ये मील का पत्थर साबित होगा।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 13, 2021
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम गति शक्ति योजना का शुभारंभ किया है। पीएम मोदी ने इस साल 15 अगस्त को लाल किले से देश में रोजगार पैदा करने के मकसद से इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया था। 100 करोड़ रुपये की गति शक्ति योजना से देश में लाखों युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध कराये जाएंगे।