प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अब तक ना तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और ना ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है।
Updated Date
नई दिल्ली, 04 दिसंबर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों को केंद्र सरकार जल्द से जल्द 4 लाख रुपए का मुआवजा दे। प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सरकार ने अब तक ना तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और ना ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है। केंद्र सरकार के इस रवैये से पता चलता है कि वो कितनी असंवेदनशील है।
भाजपा सरकार ने अब तक न तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और न ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है।@narendramodi जी करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले कुचलिए मत।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा दीजिए#SpeakUpForCovidNyay— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 4, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार से अपील की थी कि कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा दे। कांग्रेस शासित तीनों राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब) के मुख्यमंत्रियों ने भी पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि मुआवजे की राशि केंद्र सरकार राज्यों को भेजे।
ये ख़बर भी पढ़ें:
Uttar Pradesh: कोरवा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनेगी AK-203 राइफल, केंद्र ने दी मंजूरी