लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे कोरोना की तीसरी लहर के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
Updated Date
मुंबई, 29 दिसंबर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों का इलाज उनके घर पर ही जारी है। सुप्रिया सुले ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
Sadanand and I, both of us have tested positive for COVID – 19. We do not have any symptoms. Requesting everyone who has come in contact with us to get themselves tested. Take Care.
— Supriya Sule (@supriya_sule) December 29, 2021
जानकारी के मुताबिक सुप्रिया और उनके पति सदानंद ने थोड़ी तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट बुधवार सुबह आई है। इसके बाद सुप्रिया सुले ने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले लोग कोरोना टेस्ट करवा लें और सावधानी बरतें।
गौरतलब है कि मंगलवार को ही राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव पाईं गई हैं। इससे पहले बीजेपी के विधायक सागर मेघे भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। राज्य में पिछले हफ्ते से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे कोरोना की तीसरी लहर के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।