राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर आप पूरी तरह से वैक्सीनेटिड हैं तो जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं।
Updated Date
वॉशिंगटन, 15 दिसंबर। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8 लाख के पार हो चुका है। इस पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुख जताया है।
As we mark 800,000 American deaths due to COVID-19, we must remember all those we have lost — and pray for their loved ones, especially during this holiday season.
Please, get vaccinated and get your booster. We will beat COVID-19 and move forward, together, as one nation.
— President Biden (@POTUS) December 15, 2021
राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वो इस दौरान जान गंवाने वाले सभी लोगों को याद करते हैं। साथ ही उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके दुख को समझते हैं। सभी सही रहें इस लिए हमें याद रखना चाहिए। हमें भी काम करने होंगे। हमने पिछले 11 महीने में ठीक ये ही किया है। हम सब ऐतिहासिक वैक्सीनेशन अभियान के लिए एक साथ हैं। 240 मिलियन अमेरिकियों ने कदम बढ़ाया है और कम से कम वैक्सीन की एक डोज ले ली है।
वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं- राष्ट्रपति जो बाइडन
बाइडन ने इस बात पर जोर दिया कि वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं और आसानी से मिल जाती है। ये दर्द से बचने का रास्ता है। उन्होंने कहा कि अगर आप पूरी तरह से वैक्सीनेटिड हैं तो जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं। साथ ही उन्होंने अन्य नियमों जैसे मास्क पहनने के नियमों का पालन करने के लिए कहा।
राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी नागरिकों से अपील की है कि वो अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें, जिन लोगों ने इस दौरान अपनी जान गंवाई है, उनको याद करते हुए उनका सम्मान करें।
और पढ़ें:
Omicron: ओमिक्रोन तेजी से फैलता है, इसे लेकर लोग सावधानी बरतें- डॉ. राकेश अग्रवाल