केरल में 24 घंटे में सात हजार, 823 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 106 मरीजों की मौत हुई है।
Updated Date
देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 15 हजार, 823 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, केरल में 24 घंटे में सात हजार, 823 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 106 मरीजों की मौत हुई है। इस समय अवधि में पूरे देश में 226 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 22 हजार, 844 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 44 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। देश में अबतक इस बीमारी से कुल चार लाख, 51 हजार, 189 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख, 07 हजार, 653 है। यह संख्या पिछले 214 दिन में सबसे कम है।
राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 33 लाख, 42 हजार, 901 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.06 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 13 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 58 करोड़, 63 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 96.43 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।