15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी और मेडिकल स्टाफ, कोरोना योद्धाओं और कोमोरबिडिटी बुजुर्गों को 10 जनवरी से कोरोना की डोज दी जाएगी।
Updated Date
नई दिल्ली, 25 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और पहल की शुरुआत की है। जिसमें बच्चों को वैक्सीन और मेडिकल स्टाफ, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ऊपर उम्र के कोमोरबिडिटी (बीमारियों से ग्रस्त) लोगों को डॉक्टर की सलाह पर एहतियाती खुराक (प्रिकॉशनरी डोज) दिए जाने की घोषणा की है। 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से और मेडिकल स्टाफ कोरोना योद्धाओं और कोमोरबिड बुजुर्गों को 10 जनवरी से कोरोना की डोज दी जाएगी।
My address to the nation. https://t.co/dBQKvHXPtv
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से सचेत रहें- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से सचेत रहने के साथ ही इस दिशा में सरकार की ओर से उठाए गए तमाम कदमों की जानकारी दी। साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने की दिशा में लिए गए फैसलों की घोषणा की।
3 जनवरी से बच्चों को वैक्सीनेशन की डोज
प्रधानमंत्री ने कहा कि “15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए अब देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। 2022 में 3 जनवरी को सोमवार के दिन से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी।”
We are set to begin vaccination for kids aged between 15-18 from 3rd January, 2022. This will not just strengthen our fight against COVID, but also help our students in schools and colleges health-wise.
– PM @narendramodi
पढ़ें :- 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, पढ़ें
— BJP (@BJP4India) December 25, 2021
कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर-फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशनरी डोज
पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका अनुभव है कि जो कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना समय बिताते हैं। इसलिए एहतियात की दृष्टि से सरकार ने फैसला लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज भी शुरू की जाएगी। इसकी शुरुआत 2022 में 10 जनवरी से की जाएगी।
Our frontline warriors have played a huge role in our fight against the pandemic. The govt has, thus, also decided that we will begin with precautionary doses for the health workers – from 10th January, 2022.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/PJD1Nl9R0b
पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन में 'महाकाल लोक' का उद्घाटन करेंगे, जाने कब क्या होगा
— BJP (@BJP4India) December 25, 2021
कोमोरबिडिटी नागरिकों को डॉ. की सलाह पर प्रिकॉशनरी डोज
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब 60 साल से ऊपर की आयु के कोमोरबिडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज का विकल्प मुहैया होगा।
60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा।
ये भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगा।
– पीएम @narendramodi
पढ़ें :- Jharkhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट और एम्स का किया उद्घाटन, एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए सेवाएं जल्द
— BJP (@BJP4India) December 25, 2021
ओमिक्रॉन संक्रमित लोग घबराएं नहीं सतर्क रहें- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भी कई लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं। वो सभी से आग्रह करते हैं कि घबराएं नहीं, सावधान और सतर्क रहें। मास्क पहने और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धोने जैसी बातों को याद रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव ये ही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें जो कि कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा और कारगर हथियार है। और कोरोना के खिलाफ दूसरा हथियार वैक्सिनेशन है।
भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है।
मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें सावधान और सतर्क रहें।
मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/3AKP7cN9Kb
— BJP (@BJP4India) December 25, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह वयस्क जनसंख्या में से करीब 90 फीसदी लोगों को वैक्सीनेशन की एक डोज लगाई जा चुकी है।
भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था।
ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/6uAEQAsFef
— BJP (@BJP4India) December 25, 2021
और पढ़ें:
Omicron: मुंबई में दुबई से आने वाले यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य