भारत में कोरोना के लिए दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। ड्रग्स कंटोलर की ओर से कोवोवैक्स (COVOVAX ) और कोर्बीवैक्स (CORBEVAX ) को इमरजेंसी उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा खाने वाली दवा में मोलनूपिरावीर (Molnupiravir) को भी कंटोलर ने अपनी हरी झंडी दिखा दी है।
Updated Date
कोरोना के ओमिक्रॉन मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए दो वैक्सीन व एक दवा को आपात स्थितियों में उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद देश में करोना की वैक्सीन की लिस्ट में इजाफा हो गया है। इस मंजूरी के बाद कोरोना की मौजूद वैक्सीन की संख्या 8 हो गई है। जिन दोनों वैक्सीन को मंजूरी मिली है उनमें से एक भारत द्वारा बनाई गई है, जबकि दूसरी भी भारत में ही बन रही है।
कोरोना की किन वैक्सीन को मिली मंजूरी?
1. कोवोवैक्स (Covovax)
इस वैक्सीन को अमेरिका की कंपनी नोवावैक्स ने बनाया है। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना की इमरजेंसी यूज में इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन्स की लिस्ट में शामिल किया है। पिछले वर्ष भारत की सीरम इंस्टीट्यूट ने नोवावैक्स के साथ एक डील की थी। इस डील के अंतर्गत कोवोवैक्स का सीरम इंस्टीट्यूट बना रही है। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने बताया कि कोवोवैक्स ट्रायल के दौरान 90 फीसदी असरदार साबित हुई है।
The Nanoparticle Vaccine, COVOVAX, will be manufactured by Pune-based firm Serum Institute of India. (3/5)
पढ़ें :- कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मेडिकल शॉप पर बेचने की मिल सकती है मंजूरी
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 28, 2021
2. कोर्बीवैक्स
कोर्बीवैक्स को भारत की ही कंपनी बायोलॉजिक्ल ई द्वारा बनाया गया है। जायकोव डी और कोवैक्सीन के बाद ये भारत में बनी तीसर वैक्सीन है। सरकार ने पहले ही इस कंपनी को 30 करोड़ डोज बनाने का ऑर्डर दे दिया था।
CORBEVAX vaccine is India's 1st indigenously developed RBD protein sub-unit vaccine against #COVID19, Made by Hyderabad-based firm Biological-E.
पढ़ें :- Corona Update : 15 से 18 साल के बच्चों को कहां और कैसे लगवाएं वैक्सीन?
It's a hat-trick! It's now 3rd vaccine developed in India! (2/5)
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 28, 2021
3. Molnupiravir को बनाएंगी भारत की 13 कंपनियां
कोरोना की दवा Molnupiravir को भी इस्तेमाल इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी गई है। इसे दवा को अमेरिकी की दवा बनाने वाली कंपनी Merck ने बनाया है। अमेरिका के एफडीए के द्वारा हाल ही में इस दवा को आपात स्थिति में इस्तेमाल की जाने वाली दवा की लिस्ट में शामिल किया है।
अब भारत में भी इस दवा के उपयोग को मंजूरी दे दी गई है। भारतीय फार्मा इंडस्ट्री की कई कंपनियां जैसे सिप्ला, सन फार्मा व टोरंट आदि इस दवा का निर्माण करेंगी। फिलहाल ये दवा केवल वयस्कों को ही दी जाएगी और गंभीर लक्षण वाले मरीजों को ही दी जाएगी।
Molnupiravir, an antiviral drug, will now be manufactured in the country by 13 companies for restricted use under emergency situation for treatment of adult patients with COVID-19 and who have high risk of progression of the disease. (4/5)
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 28, 2021