कोरोना के 12 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें से अकेले पटना में ही 6 नए मरीज हैं।
Updated Date
पटना, 11 दिसंबर। बिहार में अभी तक ओमीक्रोन का भले ही कोई मामला सामने ना आया हो, पर कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार में अनलॉक-10 की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो रही है और राज्य में 24 घंटों में कोरोना के 12 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें से अकेले पटना में ही 6 नए मरीज हैं।
शुक्रवार को पटना में मिले 6 में से एक 8 साल का बच्चा और 12 साल की एक स्कूली छात्रा भी शामिल है। नए पॉजिटिव मरीजों में से एक व्यक्ति अन्य राज्य से आया है। पटना में मिले मरीजों के अलावा गया से दो, मुजफ्फरपुर से एक और नालंदा से दो संक्रमितों की पहचान हुई है।
इसके पहले गुरुवार को पटना से 14 समेत राज्यभर से 17 नए केस मिले थे। ऐसे में 48 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी। करीब 12 साल की जिस लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह शास्त्रीनगर की रहने वाली है। इसके अलावा अन्य मरीज बुद्धा कालोनी, पटेल नगर, शास्त्री नगर, खाजपुरा और एजी कॉलोनी के हैं।
ट्रैवल हिस्ट्री वाले पॉजिटिव लोगों के साथ अन्य लोगों के सैंपल को भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार से शुक्रवार के बीच राज्य में कोविड के एक लाख, 63 हजार, 136 टेस्ट किए गए। इनमें 12 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 24 घंटे के दौरान पूर्व से संक्रमित रहे चार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है।
Bihar : ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी OTA में 20वीं पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन