गांधी जयंती के अवसर पर जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान की शुरुवात हुई |
Updated Date
बक्सर, 02 अक्तूबर| राष्ट्रबोध के तहत नागरिकों की सुरक्षा को प्रथम कर्तव्य मानते हुए आज 02 अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर कोविड टीकाकरण महा अभियान की शुरुवात हुई |इस अवसर पर जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के 47 केन्द्रों समेत 673 सहायक केन्द्रों पर कोविड का टीका लगाया जा रहा है |
विगत 36 घंटो से जिले में होरही भारी वर्षात को लेकर टीकाकरण अभियान पर आंशिक असर हो रहा है |बावजूद इसके लोगों के उत्साह में कमी नहीं है | जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व से ही सूचनातंत्रों के सहारे आज के महाभियान को लेकर शहर और सुदूर ग्रामीण स्तर तक टीकाकरण को लेकर जनजागृति किये जाने से लोग अपने अपने नजदीकी केन्द्रों पर पहुंचने लगे |
जिले में पंचायत चुनाव के जारी माहौल में टीकाकरण के बहाने ही सही प्रत्याशी और सम्भावित प्रत्याशी लोगों से सम्पर्क साध उन्हें प्रेरित कर रहे है |जिसका सार्थक परिणाम भी देखा जा रहा है | सुबह सात बजे से सक्रिय सभी टीकाकरण केन्द्रों पर स्वास्थ्य महकमे के द्वारा दिए गये आकडे के अनुसार 27 हजार लोगों को प्रतिकूल मौसम के बीच टीका लगाया जा चुका है |
सिविल सर्जन ने बताया कि सभी केन्द्रों से मिल रही सूचना उत्साहवर्धक है |लोगों में यही जूनून संध्या समय तक कायम रहा तो हम लक्ष्य के बिलकुल निकट होंगे |लक्ष्य निर्धारण एक लाख लोगों का है | सिविल सर्जन ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरूवार के दिन ही वैक्सीन का डोज उपलब्ध करा दिए जाने के बाद शुक्रवार के दिन ही जिले के सभी 47 केन्द्रों समेत सहायक केन्द्रों को सक्रिय करते हुए वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई |जिले के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की निगरानी में टीकाकरण अभियान सुचारू है |
जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि जिले में अबतक का यह मेगा अभियान है |जिले के प्रथम डोज और द्युतीय डोज के प्रतिशत में अंतर है |इस अभियान के तहत इस प्रतिशत को मिटाने का भरपूर प्रयास है |