शुक्रवार को NCB अनन्या से मोबाइल फोन पर किए गए चैट के संबंध में सवाल पूछने वाली है। इसी वजह से NCB ने अनन्या पांडे को शुक्रवार को फिर से बुलाया है। संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को अनन्या पांडे को NCB गिरफ्तार कर सकती है।
Updated Date
मुंबई, 21 अक्टूबर। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाईप्रोफाइल क्रूज ड्रग मामले में गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे से लगातार दो घंटे गहन पूछताछ की। इसके बाद NCB ने अनन्या पांडे को शुक्रवार को दिन में 11 बजे फिर से बुलाया है। अनन्या पांडे से की गई पूछताछ का ब्योरा NCB ने मीडिया से साझा नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक कार्डिलिया क्रूज पार्टी मामले में गिरफ्तार आरोपी आर्यन खान के मोबाइल चैट में अनन्या पांडे का नाम सामने आया था। इसी वजह से NCB की टीम ने शुक्रवार सुबह बांद्रा स्थित अनन्या पांडे के घर छापा मारा और अनन्या का मोबाइल फोन और लैपटॉप कब्जे में लिया। इसके बाद NCB ने अनन्या पांडे को NCB दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया। अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे के साथ NCB दफ्तर पहुंची और एनसीबी के 6 अधिकारियों ने अनन्या से पूछताछ की। इसके साथ ही अनन्या का बयान भी दर्ज किया गया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को NCB ने आर्यन खान से संबंधित और क्रूज पर ड्रग पहुंचने संबंधी सवाल दागे थे। शुक्रवार को NCB अनन्या से मोबाइल फोन पर किए गए चैट के संबंध में सवाल पूछने वाली है। इसी वजह से NCB ने अनन्या पांडे को शुक्रवार को फिर से बुलाया है। संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को अनन्या पांडे को NCB गिरफ्तार कर सकती है।