लेकिन कई बार अपने स्टार के प्रति उनके प्रशंसकों का पागलपन इस कदर बढ़ जाता है कि खुद सेलिब्रिटी (Celibrities) भी परेशान हो जाते हैं।
नई दिल्ली, 28 नंवबर : हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम-द फाइनल ट्रुथ‘ (Antim – The Final Truth) को लेकर सलमान खान (Salman Khan) के फैंस में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सलमान खान और आयुष शर्मा की इस फिल्म का उनके प्रसंशक काफी समय से इंतजार भी कर रहे थे। लेकिन कई बार अपने स्टार के प्रति उनके प्रशंसकों का पागलपन इस कदर बढ़ जाता है कि खुद सेलिब्रिटी भी परेशान हो जाते हैं।
अब हाल ही में सलमान खान के फैंस ने भी कुछ ऐसा ही किया है जिससे खुद बॉलीवुड के दबंग खान को अपने फैंस को सोशल मीडिया पर नसीहत देनी पड़ गई। दरअसल आपको बता दें कि सलमान खान ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें फिल्म के दौरान कुछ दर्शक थियेटर के अंदर ही पटाखे जलाते हुए नजर आ रहे हैं। पटाखों के कारण पूरे थियेटर में अफरा तफरी का माहौल बन जाता है।
वीडियो देखें
वीडियो पोस्ट करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा कि, सभी फैंस से निवेदन है कि ऑडिटोरियम के अंदर पटाखे न जलाएं। इससे न सिर्फ आग लग सकती है बल्कि आपकी और अन्य लोगों की जिंदगी को भी खतरा पहुंच सकता है।
इतना ही नहीं सलमान ने थियेटर के मालिकों से भी निवेदन करते हुए लिखा है कि, मैं थियेटर के मालिकों से भी निवेदन करता हूं कि थियेटर के अंदर किसी को भी पटाखें ना ले जाने दें। सलमान ने अंत में लिखा है कि फिल्म को हर तरह से एंजॉय करें पर प्लीज प्लीज ऐसा न करें।
यह भी पढ़ें : भारत की इस महिला ने सबसे पहले उड़ाया था एयरबस A300 विमान