- शर्तों के साथ नदी-तालाबों में छठ व्रत करने की इजाजत
Updated Date
रांची- झारखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार के बंद को वापस लिया है। दरसअल झारखंड मंत्रालय में कोविड-19 के मद्देनजर प्रतिबंध और छूट के संदर्भ में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे थे। वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता भी इस बैठक में मौजूद थे।
आपदा प्रबंधन प्राधिकार के बैठक में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत राज्य के नदी-तालाब में छठ व्रत करने वाले लोग अर्घ्य दे सकेंगे।
वहीं रविवार को दुकान बंद रखने के निर्णय को भी वापस लिया गया है। आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सभी दुकान पूर्व की तरह खोल सकते हैं। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील की है।
वहीं 19 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में आयोजित भारत-न्यूजीलैंड के मैच में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गयी है। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने का निर्देश दिया गया है। हालांकि प्रदर्शनी, जुलूस मेले और बड़े आयोजन पर रोक अभी भी बरकरार रहेगी।