Brahmos Missile Unit: ब्रह्मोस यूनिट के लिए प्रदेश सरकार ने सिर्फ एक रुपये की लीज पर 80 हेक्टेयर से अधिक भूमि उपलब्ध कराई है।
Updated Date
लखनऊ, 26 दिसम्बर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ((Rajnath singh)) ने रविवार को ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (डीआरडीओ) की लैब का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि, भारत ने दुनिया को हमेशा मैत्री और करुणा का संदेश दिया है लेकिन हमारी मैत्री, करुणा और शांति का संदेश मानवता के कल्याण को ध्यान में रखकर है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम अपने देश की 135 करोड़ जनता की सुरक्षा पर किसी प्रकार की आंच आने दें।
#UttarPradesh : मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं, आपने महज डेढ़ माह में ही 200 एकड़ की जमीन उपलब्ध करवा दीः रक्षामंत्री @rajnathsingh @ravikishann @myogiadityanath @sureshtewariBJP #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/4uOF3XH2FI
— India Voice (@indiavoicenews) December 26, 2021
पढ़ें :- खिचड़ी मेले पर सीएम योगी की खास नजर,श्रद्धालुओं की सुविधा में न हो कोई कमी,रख रहे ध्यान
रक्षा मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मैं योगी जी का आभारी हूँ जो आपने महज डेढ़ महीने में ही 200 एकड़ की जमीन उपलब्ध करवा दी। हम भारत की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनाना चाहते हैं। किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके।
बता दें कि ब्रह्मोस यूनिट के लिए प्रदेश सरकार ने सिर्फ एक रुपये की लीज पर 80 हेक्टेयर से अधिक भूमि उपलब्ध कराई है। अमौसी एयरपोर्ट के ठीक बगल में डीआरडीओ लैब में रक्षा अनुसंधान और विकास के कार्य होंगे।
रक्षा मंत्री ने इस दौरान (Defense Minister Rajnath Singh in Lucknow) योगी सरकार की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं को अगर प्रभावी ढंग से पूरे प्रदेश में लागू करने का काम किसी ने किया है तो वह योगी आदित्यनाथ हैं। मैं इस काम के लिए तहेदिल से उनको बधाई देना चाहता हूँ।
#UttarPradesh : मैं अखबारों में देखता हूं कि यहां चल रहे हैं बुलडोजर, तो कभी वहां चल रहे हैं बुलडोजर, और इसी का परिणाम है कि दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं निवेश करने के लिएः रक्षामंत्री @rajnathsingh @sureshtewariBJP @myogiadityanath #Lucknow @UPGovt pic.twitter.com/boQZXMOZzo
— India Voice (@indiavoicenews) December 26, 2021
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, जब मैं दूसरे राज्यों में जाता हूं तो लोग कहते हैं कि मान लिया भाइया कि यूपी की सरकार, बहुत असरदार। हर काम में आपके मुख्यमंत्री दिलेरी का परिचय देते हैं। मैं अखबारों में देखता हूं कि यहां चल रहे हैं बुलडोजर, तो कभी वहां चल रहे हैं बुलडोजर, और इसी का परिणाम है कि दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं निवेश करने के लिए।
रक्षा मंत्री के संबोधन से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि, देश का रुख साफ है कि वह सुरक्षा से खिलवाड़ पसंद नहीं करेगा। ये नया भारत है जो पहले छेड़ता नहीं और अगर किसी ने छेड़ा तो फिर उसे छोड़ता नहीं।
#UttarPradesh : लखनऊ अब केवल इस बात के लिए नहीं होगा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं, बल्कि लखनऊ अब दुश्मन देश के लिए दहाड़ने की भी बात कर सकता है: लखनऊ में ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में CM @myogiadityanath @sureshtewariBJP #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/TR3NjvWz2r
— India Voice (@indiavoicenews) December 26, 2021
आज का लखनऊ बस ‘मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं’ तक सीमित नहीं है। अब लखनऊ में डीआरडीओ एक ऐसी बह्मोस मिसाइल तैयार करेगा, जिसे भारत की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। जिस डिफेंस कॉरिडोर के बारे में केवल चर्चा होती थी, 2018 में देश के अंदर दो डिफेंस कॉरिडोर घोषित हुए। मुझे खुशी है कि रक्षा मंत्री के विशेष रुचि लेने से उत्तर प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की कार्रवाई काफी आगे बढ़ी है।