आप सूत्रों से मिली खबर के अनुसार केजरीवाल 26 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन करेंगे।
Updated Date
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 26 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। आप सूत्रों से मिली खबर के अनुसार केजरीवाल 26 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन कर चुके हैं। अयोध्या यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने जनता से संवाद भी किया था । अब आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन करेंगे।