देश में कई कंपनियों को डेंगू का टीका बनाने का लाइसेंस दिया गया है। कई कंपनियों ने पहले चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है। उम्मीद है कि जल्दी ही ट्रायल पूरा होगा-ICMR
नई दिल्ली, 30 सितंबर। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने गुरुवार को बताया कि डेंगू के वैक्सीन का ट्रायल जारी है। डेंगू का टीका एक अहम मुद्दा है। देश में कई कंपनियों को इसका टीका बनाने का लाइसेंस दिया गया है। कई कंपनियों ने पहले चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है। उम्मीद है कि जल्दी ही ट्रायल पूरा होगा।
ICMR के महानिदेशक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए भारत में विकसित स्वदेशी कोवैक्सीन को अब भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)से मान्यता मिलने का इंतजार है। सभी जरूरी डेटा डब्लूएचओ को दिए गए हैं। उनकी जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही इस पर सकारात्मक फैसला आएगा।